मप्र : नगरीय निकाय चुनाव में ईवीएम से होगा मतदान, जागरूकता के लिए चलेगा अभियान

मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में मतदान ईवीएम के जरिए होगा, आमजन में ईवीएम से होने वाले मतदान के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से विशेष अभियान चलाया जाएगा;

Update: 2022-06-05 23:07 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में मतदान ईवीएम के जरिए होगा, आमजन में ईवीएम से होने वाले मतदान के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से विशेष अभियान चलाया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईवीएम से मतदान प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

उन्होंने कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से मतदान के लिए आयोग द्वारा निर्धारित की गई व्यवस्थाओं से जन-सामान्य, जन-प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों को भलीभांति परिचित कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।

ज्ञात हो कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 में नगर निगमों के महापौर तथा नगर निगमों, नगरपालिका परिषदों एवं नगर परिषदों के पार्षद पदों के लिए ईवीएम से वोट डाले जाएंगे।

सिंह ने कहा है कि नगरीय निकायों में हाट-बाजारों, मेलों, महाविद्यालयों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, आंगनवाड़ियों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच एवं परीक्षण के बाद अभिप्रमाणित ईवीएम का विधिवत प्रदर्शन कराएं। ईवीएम की कार्यप्रणाली एवं संचालन की प्रक्रिया भी विस्तारपूर्वक समझाई जाए।

Full View

Tags:    

Similar News