मप्र : शाजापुर में दो वाहनों में टक्कर के बाद आग लगी, 4 जिंदा जले

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में बुधवार देर रात दो वाहनों की टक्कर में चार लोग जिंदा जलकर मर गए, जबकि अन्य दो झुलस गए;

Update: 2020-03-19 13:00 GMT

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में बुधवार देर रात दो वाहनों की टक्कर में चार लोग जिंदा जलकर मर गए, जबकि अन्य दो झुलस गए। पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस ने कहा, "लालघाटी थाना क्षेत्र के बायपास पतोली रोड पर एक वाहन पलट गया और पीछे से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों वाहनों में आग लग गई। वाहन सवारों को बड़ी मुश्किल गाड़ी से बाहर निकाला गया। बुरी तरह से झुलसने के बाद चार लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुई है। एक वाहन में अंगूर की पेटियां भरी थी और अन्य वाहन में मुर्गियां थीं।"

पुलिस के अनुसार, वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग से बडी संख्या में मुर्गियों की मौत हुई है। इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश की।

Full View

Tags:    

Similar News