मप्र : छत्तीसगढ़ में शहीद हुए राज्य के जवान को दी गई श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुआ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान हरीशचंद्र पाल मध्य प्रदेश की राजधानी का निवासी था

Update: 2019-04-05 23:48 GMT

भोपाल। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुआ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान हरीशचंद्र पाल मध्य प्रदेश की राजधानी का निवासी था। पाल की शहादत पर अगले दिन शुक्रवार को राज्य सरकार और विपक्ष ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, हरीशचंद्र का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह अमरकंटक एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचेगा। राज्य सरकार की ओर से जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे और अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट कर कहा, "छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में भोपाल के सीआरपीएफ के जवान हरीशचंद्र पाल की शहादत की दुखद जानकारी मिली। पूरा प्रदेश और प्रदेश सरकार इस गहन दुख की घड़ी में शहीद जवान के परिवार के साथ हैं। सरकार शहीद के परिवार की नियमानुसार हर संभव मदद करेगी।"

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिह ने शहीद हरीशचंद्र पाल की शहादत पर श्रद्धांजलि अíपत की है। उन्होंने शहीद जवान के परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई है।

सिह ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान हरीशचंद्र पाल ने नक्सलियों से मुठभेड़ में जिस वीरता का परिचय दिया, वह प्रदेश के युवाओं के लिए अनुकरणीय है। 

Full View

Tags:    

Similar News