मप्र : राष्ट्रपति के सम्मान में राज्यपाल ने दिया रात्रि भोज
मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में आज राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-10 22:40 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में आज राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति की धर्मपत्नी सविता कोविंद, राष्ट्रपति के परिवारजन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक उपस्थित थे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार रात्रि भोज में विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा, अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री लालसिंह आर्य, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग, सांसद आलोक संजर, लोकायुक्त जस्टिस एन.के. गुप्ता, महापौर आलोक शर्मा, मुख्य सूचना आयुक्त के.डी.खान, मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी, मुख्य सचिव बी.पी.सिंह, पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला तथा पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।