मप्र : देवास में चार्टड बस की टक्कर से एक की मौत
मध्यप्रदेश के देवास जिले में आज एक चार्टड बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2017-10-14 21:24 GMT
देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में आज एक चार्टड बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देवास भोपाल मार्ग पर ग्राम दौलतपुर के निकट एक चार्टड बस ने कमलापुर निवासी बाईक सवार लक्ष्मीकांत (50) को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से इस घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
लक्ष्मीकांत बाईक से कमलापुर से सोनकच्छ आ रहा था, उस समय यह घटना हुई।