मप्र :बाहुबलियों की संख्या ढाई गुना बढ़ी
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने चुनाव को प्रभावित करने वाले बाहुबलियों की संख्या;
मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने चुनाव को प्रभावित करने वाले बाहुबलियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर चुनाव आयोग से अर्धसैनिक बलों की 29 कंपनियां मांगी हैं। पिछले चुनाव में केवल 17 कंपनियां मुरैना जिले को मिली थी।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने आज यहां बताया कि अभी अर्धसैनिक बल की दो कम्पनियां उन्हें उपलब्ध हो चुकी हैं, जिन्हें संवेदनशील क्षेत्रों में उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखने के लिए तैनात किया गया है। जिले में 1701 मतदान केंद्रों में 618 मतदान केंद्र 'क्रिटिकल' दायरे में रखे गए हैं और इन मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी न हो, इस पर पुलिस प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है।
उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में मुरैना जिले में हिंसा और गड़बड़ियां रोकने के लिये 17 कम्पनियां मिली थीं। तब 1364 मतदान केंद्र स्थापित थे, जबकि इस बार जिले में 1701 मतदान केंद्र स्थापित किये गए हैं और उनमें से 618 केंद्र संवेदनशील चिन्हित किये गए हैं। श्री सांघी ने बताया कि इस बार भी चुनाव के दौरान किसी भी हाल में कानून और व्यवस्था नहीं विगड़े, इसके लिये अभी 310 अपराधियों के खिलाफ भरतीय दंड संहिता की धारा 310 के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि पांच बदमाशों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्रवाई की गयी है।
उन्होंने कहा कि जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने पुलिस की अनुशंसा पर 40 अपराधियों को शांति व्यवस्था भंग न हो इसलिये उन्हें जिलाबदर किया जा चुका है। इस बार जिले में ऐसे 175 छोटे बड़े गांव चिन्हित किये गए हैं, जहां मतदाताओं को मत डालने से रोका जा सकता है या फिर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार बाहुबलियों की संख्या पिछले चुनाव की अपेक्षा ढाई गुना से अधिक बढ़कर 726 चिन्हित की गई है जबकि पिछले चुनाव में इनकी संख्या 273 थी।