मप्र : विवाहिता और पुजारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के सीहाेर जिले में आज एक विवाहिता और पुजारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-23 00:05 GMT
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहाेर जिले में आज एक विवाहिता और पुजारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के इछावर थाना क्षेत्र के गंजीबढ़ के निवासी राजेश वर्मा की 23 वर्षीय पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इसी तरह जिले के बुदनी थाना क्षेत्र के तिली चौराहा के निवासी पुजारी देवेन्द्र पाठक (35) ने अज्ञात कारणों के चलते हनुमान गढ़ी के पास बगीचा गांव के बगवाड़ा में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रकरणों की जांच की जा रही है।