मप्र: स्वास्थ्य मंत्री का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी घायल
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह का पायलट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-26 13:13 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह का पायलट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पुलिस उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिंह कल सड़क मार्ग से ग्वालियर से मुरैना आ रहे थे, तभी आगरा मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम जड़ेरुआ के निकट उनके पायलट वाहन का अगला टायर फट गया जिससे वह एक खड़े ट्रक से जा टकराया।
पायलट वाहन में सवार पुलिस उप निरीक्षक एमएल मोर्य ,चालक जितेंद्र और एक अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए।