मप्र : सागर में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले को फांसी
मध्य प्रदेश के सागर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी नरेश परिहार को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश (एडीजे) सुधांशु सक्सेना ने फांसी की सजा सुनाई है;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-15 02:22 GMT
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी नरेश परिहार को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश (एडीजे) सुधांशु सक्सेना ने फांसी की सजा सुनाई है। लोक अभियोजन अधिकारी पी.एल. रावत ने बताया कि रहली थाना क्षेत्र के ग्राम मुहली में विगत 18 जुलाई को 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ आरोपी नरेश परिहार (40) ने दुष्कर्म का प्रयास किया था। आरोपी के खिलाफ रहली थाने में विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट के तहत कायम किया गया।
थाना प्रभारी रविंद्र मिश्रा ने इस मामले की जांच कर चालान 21 जुलाई को रहली के अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में पेश किया था। सुनवाई 26 दिन में पूरी हुई और एडीजे सुधांशु सक्सेना ने सजा का ऐलान कर दिया।