मप्र : सड़क हादसे में चार की मौत
मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में आज एक सडक हादसे में कार सवार चार लोगों मौत हो गई;
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में आज एक सडक हादसे में कार सवार चार लोगों मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बडनगर रोड के नलवा गांव के समीप गंभीर नदी पर बने पुल के मोड पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में राजेश आजाद (25) प्रवीण वर्मा (22) अनिल (20) व दीपक वर्मा (20) की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही कार में सवार करीब चार अन्य लोगों को गंभीर चोटे आयी है। गंभीर रुप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है सभी कार सवार धार के कानवन के रहने वाले हैं और ये सभी एक गमी में शामिल होने गए थे। लौटते समय नलवा के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई और पेड़ से टकराते हुए कई पलटी खा गई। राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया।