मप्र : कर्मचारियों को मिला10 पौधे लगाने का लक्ष्य

मप्र में नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के दौरान छह करोड़ पौधे लगाने के मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद होशंगाबाद के जिलाधिकारी ने हर अधिकारी व कर्मचारी को दो जुलाई को कम से कम 10 पौधे रोपने का लक्ष्य दिया;

Update: 2017-05-23 13:21 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के दौरान छह करोड़ पौधे लगाने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऐलान के बाद होशंगाबाद के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने हर अधिकारी व कर्मचारी को दो जुलाई को कम से कम 10 पौधे रोपने का लक्ष्य दिया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा नदी को अविरल बनाए रखने के लिए नदी के किनारे दो जुलाई को एक विशेष अभियान चलाकर छह करोड़ पौधे रोपने का ऐलान किया है।

होशंगाबाद जिले में 27 लाख से ज्यादा पौधों के रोपण का लक्ष्य तय किया गया है। जिलाधिकारी लवानिया ने इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाई है, जिसके मुताबिक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दो जुलाई को कम से कम 10 पौधों का रोपण करना होगा। 

आधिकारिक बयान के मुताबिक, लवानिया ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि वे पूरी तैयारी कर लें, पौधरोपण के लिए स्थान का निर्धारण जिला पंचायत के सहयोग से करें। पौधों की आपूर्ति वन विभाग तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा की जाएगी।

अभियान के दौरान वन विभाग द्वारा 16 लाख, जिला पंचायत द्वारा पांच लाख तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा 25 लाख पौधरोपण किया जाएगा। शेष पौधरोपण अन्य विभागों द्वारा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News