मप्र : करंट लगने से पिता-पुत्र की मृत्यु
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के कलालदा ग्राम में आज शाम करंट लगने से पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-07 00:46 GMT
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के कलालदा ग्राम में आज शाम करंट लगने से पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार करंट लगने के चलते 40 वर्षीय वहारिया तथा उसके पुत्र 23 वर्षीय शांताराम की मृत्यु हो गयी। वहारिया को बिजली के पोल से अपने घर तक वायर जोड़ने का प्रयास करने के दौरान करंट लग गया। घटना को देख रहे उसके पुत्र शांताराम ने उसे बचाने की कोशिश की किंतु वह भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
उधर, ग्रामीणों और मृतकों के रिश्तेदारों ने बताया कि 108 वाहन को फोन लगाए जाने के उपरांत भी वह काफी देर से गांव में पहुंचा।