मप्र कांग्रेस का सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया पर सक्रिय टीम का जवाब देने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को भी सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं;

Update: 2018-09-03 23:09 GMT

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया पर सक्रिय टीम का जवाब देने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को भी सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पार्टी विधानसभा चुनाव में ऐसे नेताओं को प्राथमिकता देगी, जिनके सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा समर्थक होंगे। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि देश में सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दिया, मगर भाजपा ने उसका दुरुपयोग कर झूठ को फैलाया। भाजपा सोशल मीडिया के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक झूठ पहुंचाने में लगी है। इसका जवाब देने के लिए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों की संख्या बढ़ाएं।

कांग्रेस की मीडिया विभाग की प्रमुख शोभा ओझा ने आईएएनएस से कहा, "पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने को कहा है। भाजपा के झूठ का मुकाबला तो सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर ही दिया जा सकता है।" 

शोभा से जब पूछा गया कि क्या कोई लक्ष्य तय किया गया है और नियम बनाया गया है कि जो लक्ष्य को हासिल करेगा, पार्टी उसे ही विधानसभा में उम्मीदवार बनाएगी? उन्होंने कहा कि ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है और ऐसा भी नहीं है कि जो सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं होगा, उसे उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य सिर्फ भाजपा के झूठ का जवाब देना और सच्चाई को जनता तक पहुंचाना है। 

Full View

Tags:    

Similar News