मप्र : कार गिरी नाले में 4 लोगों के शव बरामद

मध्यप्रदेश में भोपाल-इंदौर हाईवे पर आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, जिसमें चार लोगों की मृत्यु;

Update: 2019-09-09 16:00 GMT

सीहोर। मध्यप्रदेश में भोपाल-इंदौर हाईवे पर आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई।

चारों शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, भोपाल के होशंगाबाद रोड पर स्थित एक कार शोरूम में काम करने वाले चार लोग कार से कंपनी की बैठक में हिस्सा लेने आज सुबह इंदौर जा रहे थे।

अधिक बारिश के चलते सीहोर जिले के जटा खेड क्षेत्र का नाला उफान पर था, जिसमें कार अनियंत्रित होकर जा गिरी।

पुलिस नियंत्रण कक्ष को यह पता नहीं चल पा रहा है कि कार में सवार लोग भोपाल से इंदौर जा रहे थे या इंदौर से भोपाल लौट रहे थे।

पुलिस ने कहा कि यह हादसा मंडी थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य चलाकर चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। कार में पांच लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है, इसलिए एक अन्य की तलाश जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News