मप्र : भाजपा विधायक राजकीय कोष में जमा करेंगे 'वेतन, भत्ता व पेंशन'

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक चैतन्य कुमार कश्यप ने विधायक के तौर पर मिलने वाले वेतन,भत्ते और पेंशन की राशि राजकीय कोष में देने का ऐलान किया है;

Update: 2019-02-21 01:39 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक चैतन्य कुमार कश्यप ने विधायक के तौर पर मिलने वाले वेतन, भत्ते और पेंशन की राशि राजकीय कोष में देने का ऐलान किया है। राज्य की 15वीं विधानसभा के दूसरे सत्र में बुधवार को कश्यप ने विधानसभाध्यक्ष एन.पी. प्रजापति की अनुमति से अपनी भावना का ऐलान किया। 

कश्यप ने कहा कि वे एक मकसद लेकर राजनीति में आए हैं और समाज सेवा के लिए हर संभव काम करना चाहते हैं। लिहाजा उन्होंने विधायक के तौर पर मिलने वाले वेतन, भत्ते व पेंशन को राज्य सरकार के कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। 

उन्होंने आगे कहा कि उनके वेतन, भत्ते और पेंशन की राशि का उपयोग समाजहित व जनहित में हो, यह उनकी अपेक्षा है। इसीलिए उन्होंने यह राशि राज्य सरकार के कोष में जमा करने का निर्णय लिया है।

कश्यप ने विधानसभा में विधायक के तौर पर मिलने वाले वेतन, भत्ता व पेंशन को राजकीय कोष में जमा करने का ऐलान करने से पहले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से चर्चा की। भार्गव के अनुरोध पर विधानसभाध्यक्ष प्रजापति ने कश्यप को अपनी बात कहने का अवसर दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News