मप्र : विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

मप्र विधानसभा में कांग्रेस द्वारा राज्य के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह की कथित बहू प्रीति की आत्महत्या मामले सहित महिला सुरक्षा पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा न कराए जाने पर सदन में हंगामा हुआ;

Update: 2018-03-21 21:44 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस द्वारा राज्य के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह की कथित बहू प्रीति की आत्महत्या मामले सहित महिला सुरक्षा पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा न कराए जाने पर बुधवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ, जिसके कारण कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। हंगामा न थमने पर विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा ने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। बजट सत्र 28 मार्च तक प्रस्तावित था। विधानसभा की बैठक सुबह शुरू होते ही कांग्रेस ने महिला सुरक्षा को लेकर लाए गए स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार करने और उसपर चर्चा कराने की मांग की। कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, विधायक रामनिवास रावत, आरिफ अकील, सचिन यादव, विक्रम सिंह, डॉ. गोविंद सिंह ने जमकर हमले बोले। जबकि सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष पर सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया। 

कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया, "सरकार एक मंत्री को बचाने में लगी है, उनकी पुत्र वधु ने आत्महत्या की है। युवती का परिवार परेशान है, मगर सरकार का रवैया पक्षपातपूर्ण है। बेटियों की हिमायती बनने वाली सरकार के राज में महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।"

सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा, उमाशंकर गुप्ता, गोपाल भार्गव ने विपक्ष की मंशा पर सवाल उठाए। वहीं महिला विधायक ममता मीणा ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे का मामला उठाया और कहा कि जिस पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज है, उसे कांग्रेस ने छुपा रखा है। 

सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार नोकझोक जारी रही। कांग्रेस सदस्य सदन के बीच पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाए, साथ ही कहा कि सभी विधि-विधाई कार्य पूर्ण हो गए हैं, लिहाजा उन्होंने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने का प्रस्ताव रखा। अध्यक्ष ने प्रस्ताव को स्वीकारते हुए सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News