मप्र : पेड़ गिरने से 4 की मौत, आधा दर्जन घायल

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कंजवार गांव में आज शाम पीपील के पेड़ का बड़ा हिस्सा गिरने के कारण उसकी चपेट में आने से चार बच्चों की मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए;

Update: 2019-08-17 00:51 GMT

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कंजवार गांव में आज शाम पीपील के पेड़ का बड़ा हिस्सा गिरने के कारण उसकी चपेट में आने से चार बच्चों की मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मझौली थाना क्षेत्र के कंजवार गांव में कजलियां पर्व मनाने के लिए ग्रामीण एकत्रित हुए थे। इसी बीच पीपल का पेड़ की डगाल समेत बड़ा हिस्सा गिर गया, जिससे तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गयी और एक अन्य बच्चे ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। लगभग आधा दर्जन व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News