मप्र चुनाव :वोटिंग के दौरान गुना में 1 और इंदौर में 2 चुनाव कर्मचारियों की मौत

 मध्यप्रदेश के गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र के पराठ गांव स्थित मतदान केंद्र के एक मतदान कर्मचारी की आज हृदयाघात के कारण मौत हो गयी;

Update: 2018-11-28 11:28 GMT

गुना । मध्यप्रदेश के गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र के पराठ गांव स्थित मतदान केंद्र के एक मतदान कर्मचारी की आज हृदयाघात के कारण मौत और इंदौर में 2 चुनाव कर्मचारियों की मौत हो गयी

आधिकारिक सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि सोहनलाल नाम के कर्मचारी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया। इसके बाद उन्हें बमोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष है और वे मतदान दल में वाहन चालक की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

मतदान केंद्र में कुछ देर वोट डालने का कार्य प्रभावित रहा, लेकिन बाद में मतदान फिर से शुरू हो गया।

Tags:    

Similar News