मप्र : पुलिस की धेराबंदी से मुक्त हुए 2 दर्जन मवेशी

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ट्रक में ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने धेराबंदी कर जप्त कर लिया है;

Update: 2017-12-28 21:43 GMT

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ट्रक में ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने धेराबंदी कर जप्त कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार धूमा थाना अंतर्गत एक ट्रक में 30 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक नागपुर ले जाया जा रहा था। इसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। लेकिन पुलिस को देख आरोपियों ने ट्रक छोड़कर फरार हो गये। यह घटना कल देररात की है। 

Full View

Tags:    

Similar News