मप्र : दो मोटरसाइकिलों की भिडंत में 1 की मौत, 2 घायल

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के कचनार थाना क्षेत्र के आमाही गांव के पास आज दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए

Update: 2019-03-08 01:23 GMT

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के कचनार थाना क्षेत्र के आमाही गांव के पास आज दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कचनार रोड पर अमाही गांव के पास दोपहर शाढ़ौरा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव निवासी 14 वर्षीय गोलू कुशवाह और उसका चचेरा भाई राजकुमार बाइक से पुरा गांव जा रहे थे। वहीं सामने से गुना के देवरी गांव निवासी सागरसिंह रजक अपने साले अमाही निवासी विनोद रजक के साथ सामने से बाइक से आ रहा था। जहां दोनों ही बाइक आमने-सामने से टकरा गईं और इस घटना में गोलू कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गयी।

वहीं सागर सिंह और राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि दोनों ही बाइकें तेज रफ्तार से आ रही थीं और तेज रफ्तार की वजह से ही दुर्घटना हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News