बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करेंगे मोरिन्हो : रोमेलु लुकाकु
मैनचेस्टर युनाइटेड के नए स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकु ने कहा कि उन्होंने क्लब के साथ मुख्य कोच जोस मोरिन्हो के कारण करार किया था;
हॉस्टन| मैनचेस्टर युनाइटेड के नए स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकु ने कहा कि उन्होंने क्लब के साथ मुख्य कोच जोस मोरिन्हो के कारण करार किया था।
लुकाकु को आशा है कि मोरिन्हो उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
युनाइटेड ने बेल्जियाई खिलाड़ी लुकाकु को एवर्टन से 7.5 करोड़ पाउंड (9.819 करोड़ डॉलर) में शामिल किया था।
'ईएसपीएनएफसी' के अनुसार, लुकाकु ने अपने एक बयान में कहा, "वह जानते हैं कि मैं टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं और कोच ही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। मैं भी स्वयं को प्रोत्साहित कर रहा हूं, लेकिन वह मुझे बेहतर खिलाड़ी बना सकते हैं।"
लुकाकु ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने पिछले सप्ताह उनसे बहुत कुछ सीखा और मैं खुश हूं कि मैं उनके साथ काम कर सकता हूं।"
प्री-सीजन दौरे के लिए युनाइटेड क्लब वर्तमान में अमेरिका में है और इस दौरान वह मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ मैच खेलेगा।