भारत व बेलारूस के बीच तेल व गैस क्षेत्र में एमओयू को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल ने तेल एवं गैस क्षेत्र में भारत और बेलारूस के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी प्रदान कर दी;

Update: 2017-09-27 20:49 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल ने तेल एवं गैस क्षेत्र में भारत और बेलारूस के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी प्रदान कर दी।

बेलारूस के राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान 12 सितम्बर को इस एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस एमओयू से भारत और बेलारूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा और आशा की जाती है कि तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक सहयोग बढ़ेंगे।

इस एमओयू के अंतर्गत दोनों देश क्षमता निर्माण, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, संवर्धित तेल शोधन और भारत में परिपक्व तेल क्षेत्रों के विकास के लिए सहयोग की दिशा में काम करेंगे। 

यह एमओयू इस हस्ताक्षर की तिथि से तीन वर्षो के लिए लागू रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News