मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार,  7 बाइक बरामद

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से आधा दर्जन से अधिक बाइक जप्त की है;

Update: 2017-08-26 18:37 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से आधा दर्जन से अधिक बाइक जप्त की है। पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार ने पत्रकारों को बताया कि कोतवाली पुलिस ने ओबेदुल्लागंज के थाना बरखेड़ा निवासी शेख वसीम (21) को मोटरसाइकिलों की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 7 मोटरसाइकिल जप्त की गई है।

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिता की तबियत खराब रहती है उनके इलाज के लिए पैसो के कारण चोरी करता था। आरोपी के पिता का लिवर खराब है जिसके कारण उसे पैसो की जरूरत थी।

Tags:    

Similar News