सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में आज हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 17:30 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में आज हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दौलतपुर निवासी अवनेंद्र कुमार त्रिपाठी (50) सारनाथ मार्ग से गुजर रहा था।
मुनारी के पास उसकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति को तत्काल दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चलाते समय अवनेंद्र की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसी वजह से हादसा हुआ।शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।