मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीना
इंदिरापुरम काला पत्थर के पास सोमवार देर रात करीब साढ़े दस बजे पैदल ही घर जा रहे निजी कंपनी के कर्मचारी से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया.....;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-21 11:57 GMT
गाजियाबाद। इंदिरापुरम काला पत्थर के पास सोमवार देर रात करीब साढ़े दस बजे पैदल ही घर जा रहे निजी कंपनी के कर्मचारी से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित ने घर पहुंचकर परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। न्याय खंड-1 में नवीन चंद्र परिवार के साथ रहते हैं। वह नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं।
सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे वह काला पत्थर कट पर ऑटो से उतरे। राजमार्ग पार कर पैदल ही घर की ओर जाने लगे। इस दौरान वह मोबाइल पर बात कर रहे थे तभी पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने झपंट्टा मारकर उनका मोबाइल फोन लूट लिया। वह शोर मचाते हुए उनके पीछे भागे लेकिन बदमाश फर्राटा भरते हुए मंगल चौक की ओर फरार हो गए।