मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने महिला से लूटे 80 हजार

कस्बे के खुर्जा रोड पर कोतवाली के पास एक महिला से एक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने लूटपाट की;

Update: 2017-08-19 14:02 GMT

जेवर।  कस्बे के खुर्जा रोड पर कोतवाली के पास एक महिला से एक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने महिला से करीब 80 हजार के जेवरात लूट लिए। महिला ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कस्बे के मंगरौली रोड निवासी चारू गोयल पत्नी अंकुर गोयल का बेटा खुर्जा रोड पर कोतवाली के पास एक निजी स्कूल में पढ़ता है। महिला रोज की तरह स्कूल की छुट्टी होने पर अपने बच्चे तंमय को लेने के लिए स्कूल गई थी। जहां से वह लौट कर पैदल ही आ रही थी, जैसे ही पीड़िता ने कोतवाली का गेट पार किया, तभी वहां एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश पहुंचे।

महिला ने बताया कि बदमाशों ने उनसे पूंछा की पलवल हरियाणा को जाने वाले वाहन कहां से मिलते है। महिला ने उनको बताया कि चौराहे के पास से मिलते है। इसी बीच बदमाशों ने महिला पर कोई नशीला पदार्थ फैंक दिया और पीड़ि़ता के गले से एक सोने की चेन, दो सोने के कड़े व दो सोने की अंगूठी लूट ली और फरार हो गए। पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। एसओ राजपाल तोमर ने बताया कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 
 

Tags:    

Similar News