सड़क दुर्घटना में मोटर सायकल चालक की मौत
तेज रफ्तार टे्रलर की चपेट में आ जाने से बाईक चालक की दर्दनाक मौत हो गई;
रायगढ़। तेज रफ्तार टे्रलर की चपेट में आ जाने से बाईक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जोबी चौकी क्षेत्र की है। ग्राम बर्रा (जोबी) निवासी सुनील राठिया पिता मालिकराम राठिया उम्र 25 वर्ष के ससुर के भाई के दशक्रम में परिवार को छोडने अपने ससुराल पुसल्दा मोटर सायकल में 11 सितंबर को गया था, दशक्रम के बाद कल 12 सितंबर को दिन में करीबन 12 बजे सुनील अपने घर बर्रा जाने को अपने मोटर सायकल सीडी 100 एस.एस. सीजी 13 क्च 4920 में अकेले निकला था।
ग्राम खेदापाली कोसाबाडी के पास मेन रोड आनंद गैरेज के सामने करीब 3 बजे 18 चक्का ट्रेलर वाहन क्रं. सीजी 04 एचएन 7624 का चालक अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवही पूर्वक चलाकर सुनील कुमार राठिया को एक्सीडेंट कर दिया है । घटना की सूचना थाना छाल को प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर शव को उठवाकर अस्पताल भिजवाये । कुछ लोगों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था, जिन्हें समझाईस देकर शांत कराया गया ।
घटना के संबंध में मृतक के बडे साले जोगीराम राठिया पिता प्रताप सिंह राठिया उम्र 30 वर्ष निवासी पुसल्दा थाना छाल की सूचना पर मर्ग क्रमांक 49/17 एवं आरोपी ट्रेलर वाहन के चालक के विरूद्ध धारा 304(्र) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।