मोतिहारी : नौ कुख्यात कैदियों का किया स्थानांतरण

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी केन्द्रीय कारा के नौ दुर्दांन्त अपराधियों को सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर और गया स्थानांतरित कर दिया गया है;

Update: 2017-05-25 16:35 GMT

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी केन्द्रीय कारा के नौ दुर्दांन्त अपराधियों को सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर और गया स्थानांतरित कर दिया गया है ।

जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने आज यहां बताया कि मोतिहारी केन्द्रीय कारा से कुख्यात अपराधी राहुल सिंह, विकास सिंह , मोहन सिंह, मौजेलाल सहनी और छोटाई सिंह को विशेष केन्द्रीय कारा, भागलपुर तथा लक्ष्मी सिंह , कृष्णा गिरी, राजन सहनी एवं उमेश सहनी को विशेष केन्द्रीय कारा , गया भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि इन बंदियों पर कई हत्यायें, अपहरण , फिरौती के अलावा रंगदारी के मामले दर्ज हैं ।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बेतिया कोर्ट परिसर में उत्तर बिहार का चर्चित कुख्यात अपराधी बबलु दूबे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ।  पुलिस को आशंका है कि बबलु की हत्या की साजिश मोतिहारी सेंट्रल जेल में ही रची गयी थी ।

Tags:    

Similar News