तक्षशिला पब्लिक स्कूल’ में धूम धाम से मनाया गया ‘मदर्स डे’, चेयरमैन डॉ0 ओमपाल सिंह और प्रधानाचार्य डा0 प्रवीन कुमार पथरा ने दीप प्रज्वल्लित करके किया कार्यक्रम का शुभांरभ

कंकरखेडा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे’ बड़े उत्साह से मनयाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ चेयरमैन डॉ0 ओमपाल सिंह तथा प्रधानाचार्य डा0 प्रवीन कुमार पथरा ने दीप प्रज्वल्लित करके किया;

Update: 2025-05-10 11:46 GMT

मेरठ। कंकरखेडा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे’ बड़े उत्साह से मनयाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ चेयरमैन डॉ0 ओमपाल सिंह तथा प्रधानाचार्य डा0 प्रवीन कुमार पथरा ने दीप प्रज्वल्लित करके किया।

इस अवसर पर बच्चों ने मातृशक्ति के सम्मान में अनेक मनमोहक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की। जिनमें ‘करो मात-पिता, गुरू, प्रभु चरणों में , ‘चंदा है तू’ ‘तु कितनी अच्छी है’ आदि गीतों पर शानदार नृत्य का आयोजन किया। इसके अलावा गीतों, कविताओं एवं भाषण के द्वारा भी बच्चों ने अपने हृद्य के उद्गारों को प्रकट किया तथा बच्चों ने कार्ड मेकिंग व पोस्टर मेकिंग आदि गतिविधियों में भाग लिया।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ0 ओमपाल सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माँ की ममता जीवन की अनमोल निधि है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने माता-पिता का आदर करना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्या डा0 प्रवीन कुमार पथरा ने बच्चों को मदर्स डे की बधाईयां दीं तथा शिक्षकों व बच्चों द्वारा मदर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की।

Full View

Tags:    

Similar News