सशिमं में मनाया जा रहा मातृभाषा कार्यक्रम

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माघ्यमिक विद्यालय - खरोरा में 21 से 28 तक मातृभाषा सप्ताहिक कार्यक्रम मनाया जा रहा है;

Update: 2018-03-07 17:01 GMT

खरोरा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माघ्यमिक विद्यालय - खरोरा में 21 से 28 तक मातृभाषा सप्ताहिक कार्यक्रम मनाया जा रहा है। हिन्दी के महत्व को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से प्रतिदिन प्रार्थना स्थल पे आचार्यों/दीदीयों एवं भैया/बहिनों द्वारा वाचन किया जाता है। 28 फरवरी को मातृभाषा हिन्दी के महत्व विषय पर कक्षा पंचम् से नवम् तक के भैया/बहिनों के लिए लेखन प्रतियोगिता रखा गया। जिसमे भैया/बहिनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं अपने विचारों को लिखित रूप में प्रकट करने का सफल प्रयास किया।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत आचार्य श्री यशवनी निषाद व श्री डोमार साहू के मार्ग दर्शन में विद्यालय के 50 भैयाओं द्वारा नगर के नये बस स्टैण्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय स्तर पर यह सेवा कार्य हर माह में एक दिन नगर के विभिन्न चौक चौराहे पर चलाया जाता है। 

Tags:    

Similar News