ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत

छत्तीसगढ के कोरबा जिले के कुसमुंडा मार्ग पर ट्रक ने मोटर साइकिल सवार मां-बेटे को कुचल दिया;

Update: 2018-10-08 17:01 GMT

कोरबा। छत्तीसगढ के कोरबा जिले के कुसमुंडा मार्ग पर एक ट्रेलर (ट्रक) ने मोटर साइकिल सवार मां-बेटे को कुचल दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। दुर्घटना में मोटर साइकिल ट्रेलर के पहियों के बीच फंस गयी और ट्रेलर मोटर साइकिल को लगभग सौ मीटर दूर तक घसीटते हुए आगे ले गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपका थाना अंतर्गत ज्योतिनगर में प्रमिला बाई दास (52) निवासरत थी। जो अपने पुत्र सुरेश दास महंत (25) के साथ ईलाज कराने के लिए कोरबा आ रही थी। मां-बेटे दुपहिया वाहन में सवार होकर कोरबा आ रहे थे।

कुसमुंडा मार्ग पर विपरित दिशा से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार प्रमिला बाई एवं सुरेश दास महंत की मौका स्थल पर ही मौत हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार ट्रेलर कोरबा से कुसमुंडा की ओर आ रहा था। खाली ट्रेलर के पहियों के बीच बाइक जा फंसी। दोनों सवारों को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ट्रेलर आगे ले गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News