मां ने तीन वर्षीय बेटी को गोद में लेकर लगाई ट्रेन के आगे छलांग

पलवल रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर पांच के पास गुरूवार को सुबह करीब नौ बजे निजामुद्दीन से विशाखापटनम जा रही समता एक्सप्रेस ट्रेन के आगे छलांग लगाकर एक 26 वर्षीय ने अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ छलां;

Update: 2019-08-09 11:24 GMT

फरीदाबाद। पलवल रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर पांच के पास गुरूवार को सुबह करीब नौ बजे निजामुद्दीन से विशाखापटनम जा रही समता एक्सप्रेस ट्रेन के आगे छलांग लगाकर एक 26 वर्षीय ने अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ छलांग लगा दी। जिससे मां व उसकी बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों को कब्जे में लेकर तुरंत उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को तो मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची खतरे से बाहर है और उसका जिला नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। खबर लिखे जाने तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी।

जीआरपी ने फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। इस संबंध में जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई भीम सिंह ने बताया कि गुरूवार को सुबह करीब सवा नौ बजे उन्हें स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना मिली की रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर-पांच पर समता एक्सपे्रस ट्रेने के आगे कूदकर एक महिला व बच्ची घायल हो गई है।

सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची, तो दोनों मां-बेटी गंभीर रुप से घायल अवस्था में रेलवे लाइन पर पड़ी हुई थी। जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भिजवा दिया। 


भीम सिंह ने बताया कि फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है और उसका जिला नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है और मृतक बच्ची की मां की पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी की टीम मृतक महिला की पहचान कराने में जुटी हुई है, पहचान होने पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Full View

Tags:    

Similar News