तालाब में डूबने से पुत्र को बचाने के प्रयास में मां की मौत

 मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई कस्बे स्थित एक तालाब में आज सुबह पुत्र को बचाने के चक्कर में एक महिला की डूबने से मौत हो गयी;

Update: 2017-10-06 17:41 GMT

शहडोल।  मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई कस्बे स्थित एक तालाब में आज सुबह पुत्र को बचाने के चक्कर में एक महिला की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन्दिरानगर तालाब में राजबाई जायसवाल कपडे धो रही थी, साथ में पुत्र नहा रहा था। कुछ देर में तालाब में आगे जाने पर पुत्र जसपाल डूबने लगा।

तभी मां राजबाई तालाब में कूद पड़ी और पुत्र को निकाल लिया, लेकिन वह स्वयं कीचड़ में धस गयी। लड़के ने शोर मचाया और जब तक लोग बचाते तब तक राजबाई (35) की मृत्यु हो गयी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।

Full View
 

Tags:    

Similar News