बांदा में पुत्र की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में पुत्र की कथित हत्यारोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया;

Update: 2021-06-24 09:18 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में पुत्र की कथित हत्यारोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि अमिलिया गांव निवासी निर्मला देवी की शादी वर्ष 2018 में चित्रकूट जिले में हुई थी। लेकिन वह अपने मायके में ही रहती थी। आरोप है कि सोमवार को निर्मला ने अचानक अपने दो साल के पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला के पति विजय यादव ने पत्नी के खिलाफ बेटे की हत्या की घटना का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्यारोपी मां को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Full View

Tags:    

Similar News