सीरिया में मोर्टार हमला, 8 की मौत
सीरिया के दमिश्क के रिहायशी इलाकों में विद्रोही धड़ों की ओर से दागे गए मोर्टार में आठ लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-21 11:30 GMT
दमिश्क। सीरिया के दमिश्क के रिहायशी इलाकों में विद्रोही धड़ों की ओर से दागे गए मोर्टार में आठ लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सना के हवाले से बताया कि सोमवार को दमिश्क और इसके आसपास के क्षेत्रों में मोर्टार दागे गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में दो जूडो की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी भी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।