मोरक्कोः भूकंप में 600 से ज्यादा मौतें लेकिन बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
6.8 तीव्रता का पहला भयंकर झटका शुक्रवार, रात 11 बजकर 11 मिनट पर आया जिसमें कई इमारतें गिर गईं और लोग मलबे में दब गए.;
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झटकों का सबसे ज्यादा असर मराकेश शहर समेत एटलस पहाड़ों के पास बसे गांवों में हुआ है. 9 सितंबर की सुबह आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि अबतक कम से कम 632 लोग मारे गए हैं. इनमें से ज्यादातर मौतें मराकेश और आस-पास के पांच प्रांतों में हुईं. यही इलाका भूकंप का केंद्र भी था.
इसके अलावा 329 लोगों के घायल होने की खबर है. आशंका है कि मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है. दूरदराज के इलाकों में राहतकर्मियों के पहुंचने और खोज-बीन शुरु करने के बाद स्थिति साफ होगी.
मोरक्को टीवी पर हादसे के बाद की तस्वीरों में डरे हुए लोग और तबाह हुई संपत्ति का दर्दनाक मंजर दिख रहा है. हैरान-परेशान लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों, फुटपाथों पर खड़े हैं. कुछ के हाथों में बच्चे हैं और कुछ अपना बचा-खुचा सामान हाथ में लिए हैं. आपातकालीन सेवाओं में लगे कर्मचारी मलबे में दबे जिंदा लोगों को ढूंढ रहे हैं. भूकंप इतना तगड़ा था कि लोगों के घरों में बड़ी दरारें आ गई और टूटती इमारतों के टुकड़ों से कारें दब गईं.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मराकेश में 12वीं शताब्दी की कुतुबिया मस्जिद को भी भारी नुकसान हुआ है. यह शहर की सबसे पुरानी पहचान है जिसे मराकेश की छत कहा जाता है.