मुरैना: बकाया बिजली वसूली के लिए चलाए अभियान

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की ओर से बिजली चोरी रोकने तथा बकाया वसूली के लिए चलाए अभियान में 64 बकायादारों के घरों के कनेक्शन काट दिए गए। ;

Update: 2018-03-17 13:29 GMT

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की ओर से बिजली चोरी रोकने तथा बकाया वसूली के लिए चलाए अभियान में 64 बकायादारों के घरों के कनेक्शन काट दिए गए। 

कंपनी ने कल सबलगढ़ और जौरा कस्बे में यह कार्रवाई की। इस दौरान कुछ बकायादारों ने कार्रवाई से बचने के लिये दो लाख 68 हजार रुपये मौके पर ही जमा कराए गए।

कम्पनी के अधिकारियों के मुताबिक अभी अभियान जारी रहेगा। अभियान से बचने के लिये बड़ी संख्या में बकायादार कम्पनी के कार्यालयों में बकाया बिल की राशि जमा करने पहुंच रहे हैं।

Tags:    

Similar News