ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए स्वनिर्मित हिम शिवलिंग के दर्शन
दक्षिणी हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है तथा अब तक 2.77 श्रद्धालु स्वनिर्मित हिमशिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं;
श्रीनगर। दक्षिणी हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है तथा अब तक 2.77 श्रद्धालु स्वनिर्मित हिमशिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के 44वें दिन शुक्रवार को 956 श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किये। बहुत से श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पूरी कर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि कई लोग विश्वप्रसिद्ध माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू में रियासी जिले के कटरा जा रहे हैं।
इस बीच जम्मू में भगवती नगर यात्री निवास में ठहरे 68 श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को ‘बमबम भोले’ जयकारों के बीच पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ।
साठ दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा गत 28 जून को शुरू हुई थी। अब तक 2.77 लाख से अधिक श्रद्धालु बफार्नी बाबा के दर्शन कर चुके हैं । यह यात्रा 26 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन समाप्त हो जायेगी।