मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.62 फीसदी मतदान
मध्यप्रदेश में छह लोकसभा क्षेत्रों और एक छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान प्रारंभ हो गया;
भोपाल। मध्यप्रदेश में छह लोकसभा क्षेत्रों और एक छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान प्रारंभ हो गया। 11 बजे तक 26.62 प्रतिशत मतदान होने की खबरे हैं।
लोकसभा चुनाव के मध्यप्रदेश के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा तथा छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। बालाघाट संसदीय क्षेत्र के अधीन नक्सली प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 4 बजे तक है। बालाघाट के शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पहले चरण की छह लोकसभा सीटों पर एक करोड़ 5 लाख 55 हजार से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे। हालाकि इनमें से 9 हजार 864 सेवा मतदाता अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर सकेंगे। छह संसदीय क्षेत्रों में कुल 13 हजार 491 मतदान केन्द्रों पर मतदान चल रहा है, जहां पर मतदाता इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) के जरिए वोट डाल सकेंगे।
छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में दो लाख 63 हजार 185 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 1 लाख 33 हजार 68, महिला मतदाता 1 लाख 29 हजार 671 और अन्य 6 मतदाता हैं। यहां कुल 300 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
छह संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिन्दवाड़ा में कुल 108 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
सीधी में 26, शहडोल 13, जबलपुर 22, मंडला 10, बालाघाट 23 और छिन्दवाड़ा में 14 अभ्यर्थी हैं। छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिये कुल 9 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
पहले चरण में कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर सभी नजरें टिकी हुयी हैं, जहां पर वरिष्ठ नेता कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहां उनका मुकाबला भाजपा के नत्थन शाह से है। इसके अलावा छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका सामना भाजपा के विवेक साहू से है।
सीधी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अजय सिंह का मुकाबला भाजपा की वर्तमान सांसद रीति पाठक से और शहडोल (अजजा) में कांग्रेस की प्रमिला सिंह का भाजपा की हिमाद्री सिंह से मुख्य मुकाबला है। जबलपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता विवेक तन्खा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के बीच भी कांटे की टक्कर है। इसी क्रम में बालाघाट में कांग्रेस के मधु भगत और भाजपा के ढाल सिंह बिसेन तथा मंडला (अजजा) में कांग्रेस के कमल मरावी और भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बालाघाट में वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में डटे हैं।
मध्यप्रदेश में कुल चार चरणों में चुनाव होने हैं। लोकसभा के देशव्यापी पांचवें और राज्य के दूसरे चरण में सात लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में छह मई को मतदान होना है। छठवें चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान तिथि 12 मई है। सातवें और अंतिम चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों देवास, उज्जैन, इंदौर, धार, मंदसौर, रतलाम, खरगोन और खंडवा में 19 मई को मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।
प्रथम चरण के मतदान के दौरान लगभग 60 हजार मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिये केन्द्रीय सुरक्षा बल की कुल 85 और राज्य सशस्त्र बल की 38 कम्पनियां तैनात रहेंगी। इसके साथ ही जिला बल, होमगार्ड एवं विशेष पुलिस अधिकारी मिलाकर कुल 33 हजार पुलिस कर्मी मतदान संबंधी कार्य में तैनात हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2515 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिंहित किए गए हैं।
निर्वाचन के दौरान कुल 2700 से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकॉस्टिंग / सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। ईवीएम के परिवहन की निगरानी के लिये प्रत्येक सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों के वाहन पर जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम लगवाया गया है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने सभी मतदाताओं से संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की है।