86 लाख से अधिक स्वाइल हेल्थ कार्ड
प्रदेश में कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिये महत्वपूर्ण कार्यक्रम में 86 लाख 18 हजार स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किसानों को किया गया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-08-23 12:52 GMT
भोपाल। प्रदेश में कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिये महत्वपूर्ण कार्यक्रम में 86 लाख 18 हजार स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किसानों को किया गया है।
प्रदेश में स्वाइल हेल्थ कार्ड वितरण का कार्य वर्ष 2015-16 से शुरू किया गया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने इस कार्यक्रम में करीब 98 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने विभाग के मैदानी अधिकारियों से संबंधित क्षेत्र में स्वाइल हेल्थ कार्ड के परिणाम के आधार पर किसानों को उपयुक्त फर्टिलाइजर के उपयोग की सलाह देने के निर्देश दिये हैं।