रूस में कोरोना से अब तक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत

रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 28,209 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,19,429 हो गयी है;

Update: 2020-12-20 01:54 GMT

माॅस्को। रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 28,209 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,19,429 हो गयी है।

इस दौरान कोविड-19 के 585 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 50 हजार को पार कर 50,347 हो गयी।

रूस के कोराेना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक रूस के 85 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,209 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 5,310 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है।

इन नये मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 28,19,429 हो गयी है और प्रतिदिन 1 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी माॅस्को में सर्वाधिक 6,459 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 3,754 और माॅस्को क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 1,514 नये मामले सामने आये हैं।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 26,109 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। रूस में अब तक 22,54,742 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News