दुनियाभर में दस लाख लोग कोरोना से संक्रमित, 50 हजार से अधिक मौतें : हॉपकिन्स
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने दावा करते हुए कहा है कि विश्व में खतरनाक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से अबतक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है
By : एजेंसी
Update: 2020-04-03 07:16 GMT
वाशिंगटन। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने दावा करते हुए कहा है कि विश्व में खतरनाक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से अबतक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब दस लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है।
विश्वविद्यालय की सूची के अनुसार विश्वभर में गुरुवार तक करीब 50,230 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है और करीब 10 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है जबकि दो लाख लोग अभी तक ठीक भी हो गए है।
कोरोना वायरस के सबसे अधिक 226,000 मामले अमेरिका में दर्ज किये गए है जबकि इटली में अभी तक 14 हजार लोगों की इस वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गयी है जो विश्व के किसी भी देश में सबसे अधिक है। इसके बाद स्पेन में 10,003 लोगों की मौत हो गई है और करीब 110,000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।