महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 44 हज़ार से ज्यादा मरीज़ मिले, 12 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में रविवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 44 हज़ार 388 नए मामलों की पुष्टि हुई;

Update: 2022-01-09 22:36 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 44 हज़ार 388 नए मामलों की पुष्टि हुई। इनमें से 19 हज़ार 474 मामले सिर्फ मुंबई से सामने आए हैं। राज्य में आज 15 हज़ार 351 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे। इस दौरान 12 लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में फिलहाल 2 लाख 2 हज़ार 259 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं। आज हुई 12 मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद अब 1 लाख 41 हज़ार 639 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से 1216 लोग संक्रमित मिले हैं।

Full View

Tags:    

Similar News