केरल में 40000 से ज्यादा कक्षाएं हाईटेक हुईं

केरल सरकार की पहल केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (काइट) के हिस्से के तौर पर 40,000 से ज्यादा कक्षाओं को हाईटेक बना दिया गया है;

Update: 2018-07-15 21:52 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार की पहल केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (काइट) के हिस्से के तौर पर 40,000 से ज्यादा कक्षाओं को हाईटेक बना दिया गया है और 4,500 से ज्यादा को इस महीने के अंत तक हाईटेक बना दिया जाएगा। काइट के उपाध्यक्ष व कार्यकारी निदेशक के.अनवर सदाथ ने आईएएनएस से कहा कि उन्होंने सरकारी स्कूलों की 40,083 से अधिक कक्षाओं को हाईटेक बना दिया है। इस महीने के बाद कक्षा आठ से 12 के सभी छात्र इस सुविधा का उपयोग करने में समर्थ होंगे।

उन्होंने कहा, "हमने लैपटॉप, मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर, साज-सामान, यूएसबी स्पीकर को लगाने का काम पूरा कर दिया है और इसके अलावा कंप्यूटर प्रयोगशालाओं के लिए 16,500 लैपटॉप भी इस हफ्ते लगाए जा रहे हैं।"

मल्लपुरम जिले में सबसे ज्यादा हाईटेक कक्षाएं (5,096), इसके बाद कोझीकोड (4,105) व त्रिशूर (3,497) हैं।

सदाथ ने कहा, "59 स्कूलों की 439 कक्षाओं में अभी यह सुविधा नहीं लगाई जा सकी है। लेकिन इस महीने के अंत तक इन छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जाएंगी।"

Full View

Tags:    

Similar News