अमेरिका में कोरोना से 30 हजार से अधिक लोगों की मौत

कोविड-19 अमेरिका में विकराल रूप ले चुकी है और पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से करीब 2500 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 30 हजार का आंकड़ा पार कर 30844 हो गई;

Update: 2020-04-16 10:28 GMT

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) अमेरिका में विकराल रूप ले चुकी है और पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से करीब 2500 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 30 हजार का आंकड़ा पार कर 30844 हो गई है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 हजार को पार कर 30844 पहुंच गयी है जबकि 638111 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

अमेरिका में 52640 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गए हैं।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को दिए जाने वाले फंड को रोकने का निर्देश दिया है। श्री ट्रम्प ने डब्ल्यूएचओ पर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में असफल रहने तथा इससे संबंधित सही जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ को प्रति वर्ष 40 से 50 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

 

Full View

Tags:    

Similar News