फ्रांस में कोविड-19 से 23 हजार से अधिक लोगों की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप इटली, स्पेन और ब्रिटेन जैसे अन्य यूरोपीय देशों की तरह फ्रांस में भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है;

Update: 2020-04-28 09:22 GMT

पेरिस। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप इटली, स्पेन और ब्रिटेन जैसे अन्य यूरोपीय देशों की तरह फ्रांस में भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 23 हजार का आंकड़ा पार कर 23293 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 437 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक 14497 लोगों की मौत अस्पताल में हुई है जबकि 8796 लोगों ने अन्य सामाजिक चिकित्सा केन्द्रों में दम तोड़ा है।

फ्रांस में कोरोना से संक्रमित 28055 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 4608 लोग गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान फ्रांस में कोरोना संक्रमण के 3764 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 162220 हो गयी है।

फ्रांस में कोरोना संक्रमण से अब तक 45 हजार से अधिक लोगों पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। देश में पिछले दो सप्ताह से कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है तथा नए मामलों की संख्या भी लगातार घट रही है।

फ्रांस में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 17 मार्च से लॉकडाउन लागू है।

फ्रांस के प्रधानमंत्री एडौर्ड फिलीप मंगलवार को संसद में लॉकडाउन से बाहर निकलने के उपायों की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे

जिस पर सांसद मतदान करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News