बाजारों में अभियान चलाकर लगभग 1200 से अधिक बैनर पोस्टर हटाए गए
आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता की टीम सहित सभी 10 जोनो के नगर निवेष विभाग की टीमों द्वारा अभियान चलाकर नगर निगम क्षेत्र में जीई रोड में तेलीबांधा से टाटीबंध तक के मध्य मार्ग विभाजकों, चौक चौराहो, विद्युत पोलो में लगाये गये बैनर पोस्टर को हटाने की कार्यवाही की गई;
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता की टीम सहित सभी 10 जोनो के नगर निवेष विभाग की टीमों द्वारा अभियान चलाकर नगर निगम क्षेत्र में जीई रोड में तेलीबांधा से टाटीबंध तक के मध्य मार्ग विभाजकों, चौक चौराहो, विद्युत पोलो में लगाये गये बैनर पोस्टर को हटाने की कार्यवाही की गई।
अभियान के तहत राजधानी शहर के जीई रोड सहित विधानसभा मार्ग, विभिन्न प्रमुख मार्गो एवं बाजारों में मार्ग विभाजकों, चौक चौराहो में विभिन्न संस्थाओं, संगठनों द्वारा लगाये गये लगभग 1200 से अधिक बैनर पोस्टर को हटाने कार्यवाही की गई। उक्त बैनर पोस्टर बेतरतीब तरीके से लगकर सडक़ दुर्घटना की आशंका को प्रबल बना रहे थे एवं शहर की सुन्दरता पर विपरीत प्रभाव डाल रहे थे। इस प्रकार बैनरों, पोस्टरों को हटाने आगे भी अभियान जारी रहेगा।