असम में सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी से अधिक मतदान 

असम में लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में चार सीटों के लिए शुरुआती दो घंटे में 12 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

Update: 2019-04-23 11:21 GMT

गुवाहाटी । असम में लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में चार सीटों के लिए शुरुआती दो घंटे में 12 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में सुबह नौ बजे तक 12.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। डुबरी में सुबह नौ बजे तक 14.52 प्रतिशत, गुवाहाटी में 12.32 प्रतिशत, बारपेटा में 11.71 प्रतिशत तथा कोकड़ाझार में 10.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

राज्य में मतदान सुचारू रूप से जारी है हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की सूचना मिली है। 

राज्य में 54 लाख मतदाता आज 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 36,61,570 महिलाएं और 157 किन्नर मतदाता शामिल हैं। 

राज्य में 9577 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 147 महिला मतदान केंद्र, 125 मॉडल मतदान केंद्र और 524 दूरस्थ मतदान केंद्र शामिल हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News