गुजरात : ट्रक से 11 लाख से भी ज्यादा की अवैध शराब बरामद
गुजरात में कच्छ-भुज जिले के मांडवी क्षेत्र में एक ट्रक से 11 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-28 14:42 GMT
भुज। गुजरात में कच्छ-भुज जिले के मांडवी क्षेत्र में एक ट्रक से 11 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस ने आज कहा कि एक जानकारी के आधार पर पुनडी गांव में गुरुवार रात एक ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक से अवैध शराब की दो हजार 952 बोतलें जब्त की गयी।
जब्त शराब की कीमत 11 लाख 80 हजार 800 रुपये आंकी जा रही है। इस मामले में सहदेवसिंह जाडेजा (35) को पकड़ लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।