यूक्रेन की स्थिति पर बात करते रहना ज्यादा जरूरी : मरे

विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा है कि बड़े आयोजनों में 'मुट्ठी भर खिलाड़ियों' की भागीदारी पर ध्यान देने के बजाय यूक्रेन में घट रही घटनाओं पर बात करते रहना ज्यादा जरूरी है

Update: 2023-04-13 19:07 GMT

नई दिल्ली। विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा है कि बड़े आयोजनों में 'मुट्ठी भर खिलाड़ियों' की भागीदारी पर ध्यान देने के बजाय यूक्रेन में घट रही घटनाओं पर बात करते रहना ज्यादा जरूरी है।

आल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब (एईएलटीसी) के सदस्य मरे ने कहा कि रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों के ऊपर से प्रतिबंध हटाना मुश्किल है क्योंकि टेनिस जगत से समर्थन न मिलने के कारण विम्बलडन के पास कोई विकल्प नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले साल यूक्रेन पर रूस के हमला करने के बाद एईएलटीसी और लॉन टेनिस संघ (एलटीए) ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को विंबलडन सहित ब्रिटेन के सभी आयोजनों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया था।

विंबलडन ने हालांकि पिछले महीने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 2023 से प्रतियोगिता में प्रवेश देने की घोषणा की, जिसके लिये उन्हें तटस्थता घोषित करने के साथ-साथ उचित शर्तों का पालन करना होगा।

मरे ने टेनिस मेजर्स से कहा, "मेरा मानना है कि बड़े खेल आयोजनों में भाग ले सकने या न ले सकने वाले मुट्ठी भर खिलाड़ियों पर ध्यान देने के बजाय यूक्रेन में फिलहाल घट रही घटनाओं पर बात करते रहना ज्यादा जरूरी है।"

उन्होंने कहा, "यह विंबलडन के लिये एक मुश्किल फैसला है। जाहिर है कि अन्य खेल आयोजन हमसे बिल्कुल विपरीत दिशा में गये जिससे चीजें मुश्किल हो गयीं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें इस निर्णय पर इतनी बात करनी चाहिये। मेरा खयाल है कि यह असल घटना से हमारा ध्यान भटका रहा है। आप ऐसा नहीं होने देना चाहते। आप चाहते हैं कि असली मुद्दा इन सब चर्चाओं से आगे रहे।"

दो बार के विंबलडन चैंपियन ने कहा कि वह युद्ध से प्रभावित हुए सभी खिलाड़ियों के प्रति संवेदना रखते हैं। कई यूक्रेनी खिलाड़ियों ने कहा है कि उनके देश में युद्ध के होते हुए उनके लिये प्रतिस्पर्धा करना मुश्किल है। साथ ही उन्होंने टेनिस जगत से यूक्रेन से आने वाले टेनिस खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील भी की है।

मरे ने कहा कि वह मानते हैं कि टेनिस जगत को अब यूक्रेनी खिलाड़ियों, उनके परिवारों और यूक्रेन की मदद के लिये सब कुछ करना चाहिये।

उन्होंने कहा, "मैं यूक्रेनी खिलाड़ियों के लिये संवेदना रखता हूं। मैंने देखा है कि किस तरह कुछ महिला खिलाड़ियों (उल्लेखनीय रूप से एलिना स्वेतलाना और मार्टा कोस्तयुक) ने अपनी परेशानी के बारे में बताया और महसूस किया कि उन्हें थोड़ा और समर्थन मिल सकता था।"

उन्होंने कहा, "आपको उनका नजरिया भी समझना चाहिये, न सिर्फ उन खिलाड़ियों का जिन्हें पिछले साल भाग नहीं लेने दिया गया था। टूर पर कई ऐसे यूक्रेनी खिलाड़ी हैं जिनका परिवार और सब कुछ (प्रभावित है) और वे बेहद मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। यह (चर्चा) ज्यादा जरूरी है।"

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद यूनिसेफ अम्बेस्डर मरे ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि वह अपनी सारी इनामी राशि यूनिसेफ के जरिये यूक्रेनी बच्चों तक पहुंचायेंगे। इसके लिये उन्हें एटीपी का आर्थर ऐश मानवीय पुरस्कार भी दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News